फोटो पत्रकारिता के बेताज बादशाह रहे महेद्र प्रताप सिंह


फोटो पत्रकारिता के बेताज बादशाह रहे महेद्र प्रताप सिंह
जौनपुर की मीडिया जगत में फोटो पत्रकारिता के बेताज बादशाह रहे महेद्र प्रताप सिंह का रविवार को निधन हो गया  |

फोटो पत्रकारिता के बेताज बादशाह रहे महेद्र प्रताप सिंह

इन्होने ७० की दशक में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा था और  १९७१ में पूर्व प्रधान मंत्री इन्द्रागाँधी की आम सभा में पहलीबार अपने कैमरे की फ्लैस चमकाया था उनकी यह चमक करीब ४० सालो तक बरकरार रहा सीधे स्वभाव और मिलन सार व्यक्तित्व वाले श्री सिंह पूरी ईमानदारी से काम करते हुए गरीबो मजलूमों की आवाज अपनी फोटो ग्राफ्स के माध्यम से जन जन तक पहुचाने का काम किया था मै भी उनके सानिध्य में १५ वर्षो तक काम किया था हलकी वे प्रिंट मीडिया से थे मै इलेक्ट्रानिक्स मीडिया के लिए काम करता आ रहा हु इसके बाद भी मरने से दो दिन पूर्व तक  वे मुझे मार्ग दर्शन देते रहे है
स्व सिंह को फोटो ग्राफी का हुनर उन्हें विरासत में मिला था उनके दादा ने सन १९३४ में जौनपुर नगर के अल्फसटीनगंज मोहल्ले में सिंह स्टूडियो की स्थापना किया था इसी  फोटो की पाठशाला से उन्होंने कैमरा चलाने का गुर सीखकर फोटो पत्रकारिता से अपने कैरियर की शुरुआत किया १९७१ में उन्होंने देश की प्रधान मंत्री इन्द्रागांधी की आम जन सभा को कवर किया था उस समय उनकी फोटो देश के कई अखबारों छापी गई १९७४ में राज नारायण सिंह की सभा को कवर किया था उनके हाथ के जादूगरी को देखकर राजनारायण ने अपनी ही फोटो पर आटोग्राफ्स दिया था उसके बाद राजीव गाँधी अटल बिहारी बाजपेयी सहित यूपी के लगभग सभी मुख्य मंत्रियो और समेत सैकड़ो वीआईपी  कार्यक्रमों का कवरेज किया था सन २००१ तक इनकी ही फोटो सभी अखबारों में छपती थी जिसके कारण महेद्र सिंह नाम पूरे उत्तर प्रदेश के मीडिया जगत में फैला था हमेशा टाइम के  पन्चुवल श्री सिंह कभी कार्क्रम स्थल पर पहुचने में देर कर देते थे जिलाधिकारी द्वारा उनका इंतजार करते देखा गया है  आज भी  उनके एल्बम में सैकड़ो दुर्लभ  फोटो ग्राफ्स मौजूद है |

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item